यदि आप पहली बार Kedarnath की यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें, जिससे आपकी यात्रा सुखद और यादगार बने –
Yatra Registration – यात्रा में जाने से पहले यात्रा का Registration करा लें, यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए आप UTTRAKHAND पर्यटन विकास परिषद की Website – “registrationandtouristcare.uk.gov.in” पर जाकर कर सकते हैं, इसके साथ ही “touristcareuttrakhand” Application व Tollfree नंबर 01351364 और Whatsapp नंबर 91-8394833833 के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
Helicopter Track- केदारनाथ ट्रैक,आपदा के पहले 14 kilometers की थी परंतु आपदा के बाद पुनः जो मार्ग निर्माण हुआ वह तकरीबन 22 किलोमीटर का है, इसलिए बहुत से लोगों को यह यात्रा करने में कठिनाई आती है| बुजुर्ग और बच्चों के लिए यह 22 kilometer की पैदल यात्रा कठिन हो सकती है इसलिए अगर आपके साथ बुजुर्ग और बच्चे भी हैं तो आप उनके लिए पहले से ही हेलीकॉप्टर सुविधाओं की बुकिंग करा लें| Helicopter सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यात्रा का Registration अनिवार्य है बिना यात्रा Registration के हेलीकॉप्टर बुकिंग नहीं हो पाएगी इसलिए Helicopter सुविधाओं का Registration करने से पहले आप अपनी यात्रा का registration अवश्य करा लें|
हेलीकॉप्टर सुविधा सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से मिलती हैं| इसके लिए आप www.heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर जाकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं| Helicopter सुविधाओं की booking में जो सबसे महत्वपूर्ण बात आपको ध्यान देनी है वह यह है कि आपको बुकिंग के लिए सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in का ही इस्तेमाल करना है| ऑनलाइन कई फर्जी Websites के माध्यम से लोगों के पैसों ठगे जा रहे है, आपको दलालों और ट्रैवल एजेंटों से भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये आम जनता को लालच देते हैं कि ये लोग सिरसी, फाटा या गुप्तकाशी से केदारनाथ की सटल हेली सेवा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए अधिकृत एजेंट हैं, इसलिए आपको इन फर्जी लोगों से बच के रहना है| यदि आपने हेलीकॉप्टर की प्री बुकिंग नहीं करा रखी है तो आप सीधे सिरसी, फाटा या गुप्तकाशी के हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग काउंटर्स से भी टिकट ले सकते हैं पर याद रहे आपको डायरेक्ट काउंटर से ही booking करानी है किसी भी ट्रैवल एजेंट के माध्यम से नहीं अन्यथा आप किसी भी फर्जीवाड़े का शिकार बन सकते हैं|
यदि आप 2024 में जा रहे हैं तो फाटा से केदारनाथ आने जाने का कुल खर्च तकरीबन ₹6000 सिरसी से केदारनाथ आने जाने का कुल खर्च लगभग ₹6000 और गुप्तकाशी से केदारनाथ आने जाने का कुल खर्च लगभग 8500 है|
जरूरी दस्तावेज- यात्रा में जाने से पहले आप अपने जरूरी दस्तावेजों का ध्यान रखें, यात्रा में जितने लोग जा रहे हैं उनके यात्रा रजिस्ट्रेशन की कॉपी या रजिस्ट्रेशन की फोटो अपने मोबाइल में ले जा सकते हैं, साथ ही आधार कार्ड या पहचान पत्र ले जाना ना भूले |
स्वास्थ्य सावधानियां- यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं और आपको पैदल चढ़ाई करने में दिक्कत आ सकती है तो आप अपना मेडिकल चेकअप अवश्य करा लें और अपने मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी अपने साथ जरुर ले जाएं इससे किसी मेडिकल इमरजेंसी में आपको काफी मदद मिल सकती है| यदि आपने हेलीकॉप्टर बुकिंग नहीं करा रखी है तो मेडिकल रिपोर्ट की मदद से टिकट बुकिंग आसानी से हो जाएगा| जिन लोगों को भी मेडिकल इमरजेंसी होती है उनके लिए हेलीकॉप्टर टिकट काउंटर पर अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने के बाद आसानी से हेलीकॉप्टर टिकट मिल जाता है|
दवायें- यदि आप पहले से किसी बीमारी जैसे बी.पी, शुगर इत्यादी की कोई दवा ले रहे हैं तो उन आवश्यक दवाइयों को साथ ले जाना बिलकुल ना भूलें, साथ ही सामान्य दवाइयां जैसे जुखाम, बुखार, पेट दर्द इत्यादि की दवाइयां अपने साथ अवश्य ले जाएं |
जरुरी सामान- केदारनाथ का मौसम अप्रत्याशित कभी धूप, कभी बारिश तो कभी बर्फ पढ़ने लगती है, सुरक्षा के तौर पर आप अपने साथ गर्म कपड़े, टोपी, मफलर, दस्ताने इत्यादी ले जाना ना भूले, साथ ही रेनकोट भी रखना बहुत आवश्यक है| चूँकि केदारनाथ ट्रैक दुर्गम है अतः चढ़ाई के लिए आपको अच्छे किस्म के ट्रैकिंग वाले जूतों की आवश्यकता होगी इसलिए आरामदायक ट्रैकिंग जूते साथ में अवश्य रखें|
चढ़ाई के लिए एक छोटा बैगपैक साथ में रख सकते हैं जिसमें आप अपनी दवाइयां और अन्य जरुरी खाने का सामान पीने का पानी इत्यादि रख सकते हैं|
चढ़ाई के दौरान- चुकी यात्रा लंबी है इसीलिए चढ़ाई के दौरान खुद को खाली पेट ना रखें थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ ना कुछ खाते रहें और शरीर में पानी की कमी न होने दे खुद को हाइड्रेट रखें और थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें| एक बार में बहुत जादा चढ़ने का प्रयास ना करें, थोड़ी थोड़ी देर में विश्राम कर लें| स्थानीय गाइडलाइंस और सुरक्षा निर्देशों का पालन अवश्य करें |
मंदिर एवं दर्शन- यदि आप केदारनाथ शिवलिंग के सिर्फ दर्शन करना चाहते हैं तो आप सुबह से शाम की आरती तक कभी भी दर्शन कर सकते हैं परंतु यदि आप शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहते हैं तो यह बात विशेष तौर पर समझ लें की आपको केदारनाथ मंदिर मैं रात रुकना होगा आप अपनी यात्रा कुछ इस तरह से शुरू करें जिससे कि आप रात्रि तक केदारनाथ मंदिर पहुंच जाए वहां पहुंचकर किसी बेस कैंप में या किसी टेंट में रात्रि विश्राम करें और सुबह 3:00 बजे उठकर नहा धोकर 3:30 बजे तक मंदिर में पहुंच जाए क्योंकि रोज सुबह बाबा का अभिषेक होता है और आप उस अभिषेक का हिस्सा बन सकते हैं| केदारनाथ में रात्रि रुकने के लिए बेस कैंप बुकिंग पहले से कर सकते हैं,
विशेष- आवश्यक नकदी रखना ना भूले| स्थानीय गाइडलाइंस और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें जिससे आपकी यात्रा और भी आरामदायक हो सके.
जय बाबा केदारनाथ