Thalapathy Vijay’s G.O.A.T : The Goat movie ने मचाया Release पे धमाल” !!!

The Goat Movie

Thalapathy Vijay की GOAT आज 05 September 2024 को हो रही रिलीज़:  लगभग 100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है विजय की गोट

The Goat ने एडवांस बुकिंग से कमाए 50 करोड़ से ज्यादा , सुबह 4 बजे शुरु होंगे शो

South Industry के Greatest Of All Time actor Thalapathy Vijay ने अपनी GOAT Movie से box office पर धमाल मचा दिया है, मूवी आज 5 सितंबर 2024 को रिलीज हो रही है और इस मूवी की एडवांस बुकिंग ने करोड़ों पार कर दिए हैं, उम्मीद की जा रही है की इस मूवी की ओपनिंग ‘STREE 2’ जैसी बंपर ओपनिंग  को भी पछाड़ सकती है, ‘Stree 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन India में 51.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्‍म ने अपने ओपनिंग पर वैश्विक तौर पर 80 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी। GOAT मूवी को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म लगभग 100 करोड की ओपनिंग ले सकती है| इस फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले ही वैश्विक तौर पर एडवांस बुकिंग से 50 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रॉस कमाई कर ली है|

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित इस फिल्म का Thalapathy के फैंस को बेसब्री से इंतजार रहा है आज उनका यह इंतजार ख़त्म हो जाएगा| इस फिल्म में Thalapathy Vijay `अपने डबल रोल में तबाही मचाते नजर आएंगे, डबल रोल में विजय एक तरफ नौजवान लड़के और दूसरी तरफ एक पिता का रोल प्ले करते नजर आएंगे, मूवी के एक्शन सिनेस और VFX लाजवाब है जो की दर्शकों की नजरे एक पल के लिए भी स्क्रीन से हटने नहीं देंगी |

फिल्म का गाना “चिन्ना चिन्ना” भी लोगों की जुबान पर चढ़ गया है|

Film के अन्य कलाकार

इस फिल्म में अन्य कलाकार स्नेहा, प्रशांत, अजमल, प्रभु देवा, मोहन, लैला,  मीनाक्षी चौधरी, जयराम, पार्वती नायर, वैभव, योगी बाबू, वीटीवी गणेश और कई स्टार्स भी है|

यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है तमिल, तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज सर्वश्रेष्ठ बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है, वैसे तो एक्टर विजय का नाम ही ऑडियंस को अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है पर फिर भी फिल्म मेकर्स ने इस मूवी के रिलीज पर अपनी पूरी जान लगा दी हैं| यह मूवी पहले दिन ही तकरीबन 700 सिनेमाघर में और 4000 Shows करने वाली है इसमें कोई संशय नहीं है कि यह Film 2024 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है| 

Upcoming Movies पर असर 

GOAT की एडवांस बुकिंग और ओपनिंग को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मूवी आने वाली फिल्मों ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को नुकसान पहुंचा सकती है। ‘स्‍त्री 2’ की रिलीज़ के बाद उसकी 492.30 करोड़ की धमाकेदार कमाई के आगे ये दोनों फिल्‍में पहले ही पस्‍त हैं नजर आ रही हैं |

विजय ने इस साल अपने 50वें जन्मदिन के अवसर पर ही इस फिल्म का टीचर क्लिप शेयर किया था, इस टीचर क्लिप में विजय एक एंग्री यंग मैन के रूप में हाथ में एक बड़ी बंदूक लिए खड़े नजर आते हैं जिससे यह साफ हो गया था कि यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है|

M.S. Dhoni will be the part of THALAPATHY VIJAY'S MOVIE The G.O.A.T

क्या MS Dhoni के फैन्स को फिल्म में दिखेगा धोनी का कैमियो

MS Dhoni और CSK के फैन्स भी GOAT मूवी को लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं उनके उत्साह का कारण वह खबर हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमे यह बताया जा रहा था कि सुपरस्टार विजय की इस फिल्म में MS Dhoni का कैमियो भी होगा, प्रशंसकों के बीच यह अटकलें लगाई जा रही हैं की फिल्म में धोनी की एक झलक देखने को मिल सकती है | 

दरअसल यह खबरें तब आना शुरू हुई जब मूवी के डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि “GOAT मूवी में वह CSK मैच का एक सीन दर्शा रहे हैं और क्या आप जानते हैं की सीन में किसकी झलक देखने को मिलेगी”,  वेंकट प्रभु के इस स्टेटमेंट के बाद धोनी फैन्स फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखे| 

धोनी फैन्स के इन Reactions को देख कर वेंकट प्रभु ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की जिसमे उन्होंने इस बात का खुलासा किया की फिल्म में धोनी का कोई कैमियो नहीं है, उन्होंने यह भी बताया की फिल्म की शुरुआत में उनका Dhoni के कैमियो का plan था पर वो सफल नहीं हुआ, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया की फिल्म में Mumbai Indians (MI) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच एक मैच को दर्शाया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *